सुबह की शुभकामनाएं

Moonfires
beautiful good morning quotes

सुबह की शुभकामनाएं  ! हर कोई चाहता है की उसका दिन अच्छे से शुरुआत हो. हम सबका दिन सुखमयी और आरामदायक से बीते. एक सफल और सुख जीवन के लिए हमारा यह जरुरी होता है की हम सबका दिन एक बेहतरीन दिन से शुरुआत हो. हमारे इस पोस्ट मैं आपको सुबह की शुभकामनाएं के कोट्स मिलने वाले है. जब आपकी दिन की शुरुआत अच्छे से होगी तो आपके पूरा दिन अच्छे से बीत जाता है.

सुबह की शुभकामनाएं  / सुप्रभात संदेश हिंदी में

1. वक्त का काम तो गुजर जाना है बुरा है तो सब्र करो अच्छा है तो शुक्र करो शुभ प्रभात Good Morning

2. “घर में प्यार न हो तो घर में लाई गई महंगी से महंगी वस्तुओं की कीमत भी जीरो हो जाती है।” Good Morning !

3. हवाएं अगर मौसम का रूख बदल सकती है, तो दुआएं भी मुसीबत के पल बदल सकती है. Good Morning!

4. आवाज ऊँची होगी तो कुछ लोग ही सुनेंगे, लेकिन बात ऊंची होगी तो बहुत लोग सुनेंगे. Good Morning!

5. बेवजह यूँ खामोश हो के बैठा है, ना जाने कौन सा अफ़सोस ले के बैठा है। ख्वाइशों की पतंग को थोड़ी ढील दे, अपने ख्वाबों के उड़ान को नई मोड़ दे । Good Morning!

6. सुप्रभात “ज़िंदगी हमेशा एक नया मौक़ा देती है सरल शब्दों में उसे कल कहते है।”

7. खो देता है जो वक्त को, वह जिंदगी भर पछताता है, क्योंकि गुजरा हुआ वक्त, कभी लौटकर नहीं आता है।

Good Morning Wishes in Hindi

1. मन और गुण इंसान को आगे पढ़ने के लिए प्रेरित करता है ये एक दूसरे के साथी है।

2. खूबसूरत हो जाती है वो सुबह, जब आपकी Morning wish आ जाती है……..!!! “Have A Nice Day”

3. किरण चाहे सूर्य की हो या आशा की जा भी निकलती है तो सभी अंधकारो को मिटा देती है..!!

4. सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो, हर दिन हर पल आपके लिए खास हो, दिल से दुआ निकलती है आपके लिए…सारी खुशियां आपके पास हो…!! Good Morning!

5. हंसता हुआ मन और हंसता हुआ चेहरा यही जीवन की सच्ची संपत्ति है हमेशा हस्ते रहिए और मुस्कुराते रहिए Good Morning!

6. परमात्मा कभी किसी का भाग्य नहीं लिखता। जीवन के हर कदम पर हमारी सोच, हमारा वय्हवार और हमारे कर्म ही हमारा भाग्य लिखते है….

7. तू खुद की खोज में निकल तू किस लिए हताश है तू चल तेरे वजूद की समय को भी तलाश है Good Morning!

8. सुप्रभात! आज मुश्किल कल थोड़ा बेहतर होगा, बस उम्मीद मत छोड़ना, भविष्य जरूर बेहतरीन होगा।

 

संस्कृत श्लोक -सुबह की शुभकामनायें

The short URL of the present article is: https://moonfires.com/zvqg
Share This Article
Follow:
राज पिछले 20 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं। Founder Of Moonfires.com
Leave a Comment