“सर्कस” की एडवांस बुकिंग ने किया निराश

Raj ??
सर्कस रणवीर सिंह

रणवीर सिंह के लिए ये एक अलग जॉनर की फिल्म है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में रणवीर पहली बार डबल रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके अपोजिट पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडीज भी अहम भूमिका में हैं. रणवीर सिंह के अलावा बात अगर ‘सर्कस’ की स्टारकास्ट की करें तो इसमें कॉमेडी के लिए पहचाने जाने वाले कई धुरंधर नजर आने वाले हैं. इनमें जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, सिद्धार्थ जाधव, ब्रजेश हिरजी, टीकू तल्सानिया और मुकेश तिवारी जैसे मंझ हुए एक्टर्स हैं, जो ‘सर्कस’ में कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे.

हिंदी सिनेमा के हीरो नंबर वन रहे अभिनेता रणवीर सिंह के लिए इस हफ्ते का शुक्रवार उनके फिल्मी करियर का सबसे कठिन शुक्रवार साबित होने वाला है। पिछली फिल्मों ‘83’ और ‘जयेशभाई जोरदार’ की बॉक्स ऑफिस विफलता के बाद उनकी तमाम उम्मीदें शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म ‘सर्कस’ पर टिकी हैं। यशराज फिल्म्स की टैलेंट शाखा से बाहर होने के बाद ये उनकी पहली बड़ी रिलीज है। फिल्म का टीवी कार्यक्रमों में खूब प्रचार किया गया है लेकिन फिल्म को लेकर दर्शकों में जो उत्सुकता दिखनी चाहिए थी, वह फिलहाल नजर नहीं आ रही। बुधवार देर रात तक फिल्म ‘सर्कस’ की एडवांस बुकिंग के आंकड़े डराने वाले हैं और आशंका जताई जा रही है कि बॉक्स ऑफिस पर हिट हो चुकी हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ की सुनामी में शायद ही ये फिल्म अपनी जमीन संभाल पाए।

रोहित शेट्टी स्टारर सर्कस की खराब मार्केटिंग और कमजोर पीआर का नतीजा गुरुवार खत्म होते-होते सामने आ गया है. शुक्रवार की सुबह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होनी है और इसकी एडवांस बुकिंग की स्थिति बेहद निराशाजनक है. साल की सबसे बड़ी फिल्मों में बताई जा रही सर्कस की एडवांस बुकिंग गुरुवार रात तक 2022 की टॉप 10 में शामिल नहीं हो सकी.

यह बात रणवीर सिंह के लिए खतरे की घंटी है क्योंकि बीते साल भर में उनकी 83 और जयेशभाई जोरदार टिकिट खिड़की पर बुरी तरह से फ्लॉप रही हैं. हालांकि निर्देशक रोहित शेट्टी के सामने इस फिल्म के साथ अपने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को शानदार बनाए रखने की चुनौती है.

रणवीर सिंह का जादू बॉक्स ऑफिस पर पिछली दो फिल्मों में नहीं चला. लेकिन सर्कस में वह डबल रोल में आ रहे हैं. उम्मीद की जा रही थी कि वह इस बार 83 और जयेशभाई जोरदार की बाकी रही कसर को पूरा कर देंगे. मगर एडवांस बुकिंग के आंकड़े उम्मीदों पर खरे नहीं हैं.

मैट्रो में भी उत्साह नहीं
कोईमोई डॉट कॉम के अनुसार सर्कस की पहले दिन यानी शुक्रवार की एडवांस बुकिंग मात्र 1.10 करोड़ रुपये की है. जबकि फिल्म से जुड़े रणवीर सिंह जैसे सितारे और रोहित शेट्टी जैसे डायरेक्टर की वजह से इसे सात से आठ करोड़ रुपये होना चाहिए था.

लेकिन एडवांस बुकिंग का आंकड़ा उम्मीद के आस-पास भी नजर नहीं आ रहा है. फिल्म ट्रेड मानता है कि रोहित शेट्टी की फिल्मों को छोटे शहरों में भले ही अच्छी बुकिंग नहीं मिलती परंतु मैट्रो शहरों में हमेशा उन्हें शुरू से अच्छा रेस्पॉन्स मिलता है, परंतु सर्कस को लेकर ऐसा नहीं दिख रहा. मुंबई, बंगलूरु और अहमदाबाद में पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग, शो की कुल सीटों में 10 फीसदी से भी कम है, वहीं दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता और पुणे में स्थित और भी खराब है.

रणवीर की ब्रांडिंग का असर
विलियम शेक्सपियर के नाटक ‘कॉमेडी ऑफ एरर्स’ से प्रेरित फिल्म ‘सर्कस’ के प्रति दर्शकों की अनिच्छा का एक बड़ा कारण रणवीर सिंह की ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन इमेज का एक हो जाना भी है। फिल्म के ट्रेलर में जो कुछ वह करते दिखे हैं, वही वह अक्सर अपनी रील्स और दूसरे कार्यक्रमों में भी करते दिखते हैं। सोशल मीडिया पर जरूरत से ज्यादा दिखने का नुकसान रणवीर सिंह को लगातार उठाना पड़ रहा है और दर्शकों की बदलती अभिरुचि के हिसाब से उनकी छवि भी एक अगंभीर अभिनेता की बनती दिख रही है। उनकी निर्माणाधीन फिल्मों में करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बैजू बावरा’ प्रमुख हैं।

#RanveerSingh #1DayToCirkus #RohitShetty

 

The short URL of the present article is: https://moonfires.com/h2gn
Share This Article
Leave a Comment