Funny Jokes: नए साल (2024) के लिए चटपटे चुटकुले – हंसने से मानसिक स्थिति में सुधार होता है। जब आप खुलकर हंसते हैं तो शरीर से हैप्पी हॉर्मोन रिलीज होते हैं। विश्वभर में नए साल का स्वागत बड़े धूम-धाम से हर्सोल्लास के साथ किया जाता है | नया साल अपने संग नई उम्मीदें और नये सपने लेकर आता हैं | और इन उम्मीदों व सपनों के साथ सभी एक-दुसरे को नए साल की मंगलकामना के साथ शुभकामना व देते है |
आज हम आपके लिए यहाँ कुछ ऐसे चटपटे चुटकुले लेकर आये है जिनसे आप मौज-मस्ती, हस्ते-मुस्कुराते नए साल का स्वागत कर सकते है |
Jokes For Friends
एक दोस्त – कम पीना जिगर के छल्लो…
आज साल का आखिरी दिन है।
जिंदगी का नहीं…
दूसरा दोस्त – आज मत रोक दोस्त
आज रात इंडिया को सबसे ज्यादा
अंग्रेजी बोलने वाला देश बनाना हैं
पड़ोसी- यार तेरे घर से रोज हंसी की आवाज आती है।
इस खुशहाल जिंदगी का राज क्या है?
पप्पू – वो क्या है ना कि मेरी बीवी रोज मुझे जूतों से मारती है,
लग जाए तो वो हंसती है और ना लगे तो मैं हंसता हूं!
बस ऐसे ही हंसी-खुशी जिंदगी गुजर रही है…!!!
पड़ोसी बेहोश…
संता अपने दोस्त से- नया साल शुरू होने वाला है,कोई गलती, गुस्ताखी, या खता हो गई हो तो टेंशन मत लो…
बंता- अच्छा ऐसा है क्या?
संता- हां माफी मांग लो, मैं आज अच्छे मूड में हूं
बंता ने फिर मांगी तो नहीं मांगी लेकिन संता की धुनाई जरूर कर दी।
पप्पू- गलती से भी 31 दिसंबर 2023 की रात 11:59 PM पर वाशरूम मत जाना।
गप्पू- क्यों…
पप्पू- क्योंकि सीधे अगले साल ही बाहर निकलोगे!
जनहित में जारी।
गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई हूं, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है
बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी बात, ये ले 10 रुपये
अभी रिक्शा करके घर जा और ले कर आ पर्स…
सुबह-सुबह पत्नी ने कहा – जल्दी से न्यूजपेपर दो…!
पति- तुम भी कितने पुराने ख्यालात की हो,
दुनिया कहां से कहां पहुंच गई और
तुम न्यूजपेपर मांग रही हो…!
यह लो मेरा टैबलेट…!
पत्नी ने टैबलेट लिया और कॉकरोच पर दे मारा…!
अब पति सदमे में है…!
पप्पू- भाई तुम्हारे हाथ-पैर कैसे टूट गए?
गप्पू- लड़की का फोन रिचार्ज कराने के चक्कर में…
पप्पू- क्यों भाई? रिचार्ज के पैसे नहीं दिए क्या?
गप्पू- अरे भाई जिस दुकान पे रिचार्ज कराने गया था, वो दुकानदार
लड़की का भाई निकला…!!!
परम सत्य ज्ञान…
सर्वश्रेष्ठ योगासन- पत्नी कुछ कहे तो गर्दन दो बार ऊपर नीचे करें!
फायदा- इससे आपका जीवन खुशहाल रहेगा।
ध्यान दें- भूल से भी गर्दन दाएं-बाएं न करें, यह जानलेवा हो सकता है…!
पप्पू- मैं तो खूब पढ़ाई करता हूं, कुछ भी पूछ लो
मास्टर-बता ताजमहल किसने बनाया
पप्पू- मिस्त्री ने
मास्टर- अबे गधे मतलब किसने बनवाया
पप्पू- ठेकेदार ने बनवाया होगा…
मोनू- सर एक सवाल मुझे बार-बार परेशान कर रहा है
सर :- कौन सा सवाल है बेटा
मोनू : पहले बताइए आप मारेंगे नहीं..
सर- अरे नहीं बेटा
मोनू- सर छोटी abcd बड़ी ABCD से कितने साल छोटी है?
मोनू के इस सवाल के बाद उसकी पिटाई तो नहीं हुई लेकिन भरी क्लास में सर ने उसे मुर्गा बना दिया।
पापा- बेटा अब तो शादी की उम्र हो गई है।
बेटा : पिता जी मुझे शादी नहीं करनी, मुझे सभी महिलाओं से डर लगता है,
पापा : कर ले बेटा फिर एक ही औरत से डर लगेगा।
चिंटू- क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो?
पिंटू- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था.
आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं। तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं लेने के लिए।
नए साल पर पति से पत्नी- क्या गिफ्ट दूं?
पति- तुम मुझे इज्जत दो, कहना मानों यही काफी है.
पत्नी- नहीं मैं तो गिफ्ट ही दूंगी