Paytm Payments Bank : Issue

Team Moonfires
Paytm Payments Bank : Issue

दिग्गज पेमेंट कंपनी पेटीएम ( Paytm Payments Bank) के खिलाफ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बड़ी कार्रवाई की है। अब आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर नए कस्टमर जोड़ने का प्रतिबंध लगा दिया है। आरबीआई का यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर आरबीआई का जोरदार डंडा चला है. अनुपालन नें गड़बड़ियों को लेकर केंद्रीय बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स को नए ग्राहक जोड़ने से रोक दिया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव यानी 31 जनवरी 2024 से लागू हो गया है. इतना ही नहीं 29 फरवरी के बाद मौजूदा ग्राहक भी पेटीएम अकाउंट में अमाउंट नहीं जोड़ पाएंगे.

पेटीएम पेमेंट्स पर प्रतिबंध लेकिन घबराएं नहीं ग्राहक, आरबीआई ने संकटमोचक बनकर दी राहत

केंद्रीय बैंक ने बुधवार को कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक कई सारे नियमों का उल्लंघन कर रहा है। ऑडिट रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। इस प्रतिबंध के बाद कस्टमर अपने खाते में पैसा जमा नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा Paytm से Wallet, Fastag, और NCMC Card को भी टॉप अप नहीं किया जा सकेगा। हालांकि इस दौरान पेटीएम पेमेंट्स बैंक से पैसा निकालने की अनुमति कस्टमर को दी गई है।

जानिए क्या कहा RBI ने

इस मामले को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि ”किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड माध्यम, वॉलेट, फास्टैग, एनसीएमसी कार्ड आदि में 29 फरवरी, 2024 के बाद किसी भी जमा या क्रेडिट लेनदेन या टॉप अप की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि किसी भी ब्याज, कैशबैक या रिफंड को कभी भी जमा किया जा सकता है।” .

इसके साथ ही आरबीआई ने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को बचत बैंक खाते, चालू खाते, प्रीपेड माध्यम, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) सहित अपने खातों से शेष राशि की निकासी या उपयोग की अनुमति किसी प्रतिबंध के बगैर दी जाएगी।

Indian share market 2024

0 (0)

The short URL of the present article is: https://moonfires.com/rw9i
Share This Article
1 Comment
  • #Paytm – crash to lower circuit when trading opens on February 1 as the Reserve Bank of India (RBI) cracked down on group company Paytm Payments Bank, effectively putting an end to the firm’s banking activities.

    609.00 -152.20 (-19.99%)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *